Bijapur News | 7 नक्सली गिरफ्तार, 2 माओवादियों पर तीन लाख का इनाम
1 min readBijapur News | 7 Naxalites arrested, reward of Rs 3 lakh on 2 Maoists
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ज्योति भी शामिल हैं, जिन पर तीन लाख रुपये का इनाम था.
अधिकारियों ने बताया, “तमो भीमा, महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ज्योति और पांच अन्य को उस समय पकड़ा गया जब स्पेशल टास्क फोर्स, 21- CoBRA बटालियन, सीआरपीएफ की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक टीम एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी.”
दो नक्सलियों पर तीन लाख का इनाम
भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर 9 का सदस्य था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था. ज्योति पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह कोंडापल्ली आरपीसी (क्रांतिकारी पार्टी समिति) के तहत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (केएएमएस) की अध्यक्ष थी.
माओवादी हिंसा की कई घटनाओं में शामिल
सातों नक्सली छुटवाई में सिक्योरिटी कैंप पर हमले और बीजापुर जिले में लंबे समय से चल रही माओवादी हिंसा की कई अन्य घटनाओं में शामिल थे.
पहले भी की गई नक्सलियों की गिरफ्तारी
इससे पहले अप्रैल महीने में बस्तर से पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया था. उनमें से दो, पोट्टम भीमा और हेमला भीमा को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस ने सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके के जंगलों से गिरफ्तार किया था.
पोट्टम भीमा पर एक लाख का इनाम था और वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष था. हेमला भीमा उसी संगठन का मिलिशिया सदस्य थी. उसी दरमियान बीजापुर से भी तीन अन्य माओवादियों – नागेश कट्टम, सुरेश काका और दुला काका को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें जिले के परमापल्ली गांव के पास गिरफ्तार किया गया था.