August 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Bijapur Naxalite attack | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, बोले – शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

Spread the love

Bijapur Naxalite attack | Chief Minister Vishnudev Sai paid tribute to the martyred soldier, said – martyrdom will not go in vain

रायपुर, 18 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हमले में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को नमन करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को संबल दे। साथ ही, उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली पूरी तरह हताश हो चुके हैं और इस कारण ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि “शहीद दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलवाद का खात्मा हमारा संकल्प है और इसमें हम हर हाल में सफल होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *