बीजापुर । बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक जवान को अगवा कर लिया था, जिसे अब छोड़ दिया गया है। इसकी पुष्टि बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी की है।
बता दें कि पिछले 5 दिनों से जवान राकेश्वर सिंह मन्हास नक्सलियों के कब्जे में था। नक्सलियों ने उसकी एक तस्वीर भी जारी की थी। जवान अब वापस लौट आए हैं, जिसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद रायपुर रवाना किया जाएगा।
अगवा जवान राकेश्वर सिंह मनहास के रिहाई के लिए पद्मश्री धर्मपाल सैनी, माता रुक्मणि आश्रम जगदलपुर, तेलम बोरैया, वरिष्ठ पदाधिकारी आदिवासी समाज जिला बीजापुर द्वारा प्रयास किया गया। उक्त प्रयास के दौरान जिला बीजापुर के पत्रकार गणेश मिश्रा एवं मुकेश चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा।
अगवा आरक्षक के संबंध में अन्य पत्रकार साथी जैसे राजा राठौर, शंकर एवं अन्य कई पत्रकार साथियोँ ने भी लगातार खबरों के माध्यम से जानकारी दी।
बस्तर आईजीपी सुंदरराज पी. ने आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई के पुष्टि करते हुये उनकी सही सलामत वापस कैम्प लौटने में सहयोग करने वाले समस्त नागरिकगण/सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण/मीडिया के साथीगण एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।