November 9, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Bijapur | भैरमगढ़ प्राथमिक लघु वनोपज समिति ने सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया भुगतान

1 min read
Spread the love

Bijapur | Bhairamgarh Primary Minor Forest Produce Committee paid all Tendupatta collectors

बीजापुर। बीजापुर वनमंडल के भैरमगढ़ प्राथमिक लघु वनोपज समिति के लाट क्रमांक 64बी, भैरमगढ़ सीजन 2022 में 3521.180 मानक बोरा तेंदूपत्ते का कुल संग्रहण किया गया। इसका भुगतान चार हजार रूपए प्रति मानक बोरा के मान से कुल 1,40,08,720 रूपए भैरमगढ़ लघु वनोपज समिति के द्वारा संग्राहकों को किया जा चुका है। भैरमगढ़ समिति के द्वारा तेंदूपत्ता सीजन 2022 में संग्रहित तेंदूपत्तों का संग्राहकों को पूरा भुगतान किया जा चुका है।

तेंदूपत्ता के परिवहन का कार्य राजनांदगांव के क्रेता श्री सुधीर कुमार मानेक द्वारा कराया गया था और उनके द्वारा चेक से परिवहनकर्ताओं को भुगतान किया गया था। इसके बाद चक्काजाम के दिन जब परिवहनकर्ताओं ने पहली बार वन विभाग को मौखिक रूप से चेक बाउंस होने की जानकारी दी, तो तत्काल उसी दिन तत्परता दिखाते हुए बीजापुर वनमंडलाधिकारी सह प्रबंध संचालक ने बीजापुर पुलिस अधीक्षक को क्रेता श्री सुधीर कुमार मानेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *