BIJAPUR ASI KIDNAPPING | एयर स्ट्राइक के आरोप के बाद एएसआई का अपहरण, नही मिला अब तक कोई सुराग

Spread the love

 

बीजापुर । ASI मुरली ताती का अब तक कोई सुराग नही मिल पाया है। माओवादियों ने कल शाम उनका गृहग्राम से अपहरण किया था।

बता दे कि नक्सलियों ने अपरण की एक और शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है। नक्सली लगातार ऐसी घिनौनी हरकत कर रहें है। कल नक्सलियों ने ASI मुरली ताती का अपहरण किया।

ASI घर पालनार आए हुए थे –

जानकारी के अनुसार, ASI मुरली ताती बस्तर जगदलपुर में पदस्थ हैं और वे अपने घर पालनार आए हुए थे। इस दौरान हथियारों से लैस नक्सलियों ने जवान का अपहरण कर लिया। मामले की सूचना मिलते ही गंगालूर थाना पुलिस जवान की तलाशी कर रही है।

एयर स्ट्राइक करने का आरोप –

विदित हो कि इसके पहले नक्सलियों ने बीजापुर में हेलीकाप्टर से बमबारी एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों की स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी किया। बीजापुर के पामेड़ इलाक़े में आसमान से बमबारी का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने बम से हुए गड्डे व मलबों की तस्वीर भी जारी की है, नक्सलियों की पीएलजीए द्वारा जगह बदलकर बड़े ख़तरे को टालने की बात कही। 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलिकॉप्टर से बमबारी का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *