Bihar Election: Congress releases list of 40 star campaigners, including Gandhi family
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस सूची में प्रमुख चेहरे हैं।
सूची में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, भूपेश बघेल, अजय राय, मीरा कुमार, गौरव गोगोई, कन्हैया कुमार और पवन खेड़ा जैसे दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं। ये सभी नेता पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने से पहले ही अपने कई वरिष्ठ नेताओं को बिहार भेज दिया था। इनमें केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और अशोक गहलोत शामिल हैं, जो वहां चुनावी रणनीति और संगठनात्मक गतिविधियों का नेतृत्व कर रहे हैं।
