धरमजयगढ़ । छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। धरमजयगढ़ रेंज के बेहरामार गांव में एक नर हाथी की मौत का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि 10 दिनों के भीतर हाथियों की मौत का यह छठवां मामला है। 2 दिन पहले धरमजयगढ़ रेंज के गेरसा गाँव एक नर हाथी का शव बरामद किया गया, जिसकी मौत करंट लगने से हुई है। यह एक दंतैल हाँथी था, जिसका नाम गणेश बताया जा रहा है।
वही, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एडिशनल PCCF (वाइल्ड लाइफ) अरुण पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हाथी के मौत कैसे हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। आशंका लगाई जा रही है कि उसकी मौत जहर खाने या करंट की चपेट में आने से हुई होगी।
इससे पहले सुरजपुर, बलरामपुर और धमतरी में 5 हाथियों की मौत हो चुकी है। मामले में कार्रवाई भी हुई है। 4 वन विभाग के कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके अलावा बलरामपुर वन मंडल अधिकारी को शोकॉज नोटिस भी जा चुका है। धरमजयगढ़ के गेरसा गाँव में एक हाथी की बिजली के तारों की चपेट में आ कर मरने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। इसमें 3 बिजली विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं।