Big_News : कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आये 80 से अधिक बच्चे… मचा हड़कंप
1 min read
दुर्ग। 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद आंगनबाड़ी के बच्चों का अब तक कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में 80 से अधिक बच्चे आए हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम आज बच्चों की जांच करने जाएगी।
जबकि प्राथमिक संपर्क में आने पर बच्चों की जांच कल ही हो जानी चाहिए थी। बोरिगारका गांव में 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संक्रमित मिली हैं । बता दें कि 13 जुलाई को बोरिगारका गांव से 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
कोरोना पॉजिटिव मिले चार लोगों में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक रोजगार सहायक और इंदौर से लौटा युवक शामिल है। जानकारी के मुताबिक रोजगार सहायक के संपर्क में सरपंच, सरपंच पति, सचिव,ऑपरेटर, चपरासी हैं। पंचों का सैंपल लिया जा चुका है। सभी की रिपोर्ट आनी है बाकि है।