Big_News : वन भैंसों का झुंड धमतरी पहुंचा, वन विभाग ने की पुष्टि, NWD की टीम ने Share किया हाथियों को सामने से देखने का Experience
1 min read
धमतरी । हाथियों के बाद अब वन भैंसों का झुंड धमतरी पहुंच चुका है, जिसमें 7-8 से बाईसन शामिल है। इन सबको पठार- आलेखुंटा के जंगलों में देखा गया है। आलेखूंटा के जंगल में बाईसन विचरण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वन भैसा का झुंड गरियाबंद से आया है। धमतरी डीएफओ अमिताभ वाजपेयी ने इस मामले की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि इससे पहले चंदा नामक हाथी के साथ आये 21 हाथियों का झुंड में अब भी धमतरी जिले में डेरा डाले हुए थे। हालांकि ये हाथियों का झुंड अब कांकेर की ओर बढ़े, जिन पर वन विभाग के साथ ही वाइल्डलाइफ संस्था भी नजर बनाकर रखी हुई थी। संस्था की मानें तो हाथियों के झुंड को सामने से देखना उनके लिए अलग ही अनुभव रहा है।
बता दें कि वाइल्ड लाइफ से जुड़े दिब्येंदु मुखर्जी ने टीम NWD यानी नेचर एंड वाइल्ड लाइफ ऑफ धमतरी शुरू किया था इस टीम में मनीष मखीजा भूमि मूलवानी समीर जैन आभास आईजक एवं जयदीप विश्वास जुड़े हुए हैं। जो लगातार जिले में रहने वाले और प्रवास करने वाले वन्य प्राणियों की खोज और रिसर्च तैयार कर रहे हैं। टीम के सदस्यों का कहना है कि हम सबके लिए यह एक अलग ही अनुभव था कि हमने हाथियों के झुंड को सामने देखा जो कि उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंचा है और उनका नेतृत्व ‘चंदा’ नामक हथिनी कर रही है।
सभी धमतरी डीएफओ अमिताभ वाजपेयी, धमतरी रेंज स्टाफ और केरेगांव रेंज स्टाफ के सहयोग और मार्गदर्शन में
हाथियों के मूवमेंट और उनकी पल पल की तस्वीर ले रहे हैं।