November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Big_Breaking : सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत, मृतकों की लाश बाहर निकालने की कोशिश जारी

1 min read
Spread the love

 

मुंगेली । जिले के सारागांव थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, खबर है कि सेप्टिक टैंक में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई है। मामले की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों की लाश को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला मर्राकोना गांव का है। यहां आज सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान चार लोग टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल सभी मृतकों की लाश को बाहर निकालने की कवायद जारी है।

दरअसल, जिले के पथरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मर्राकोना में बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक सेफ्टी टैंक में गिर जाने से यहां 4 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल नगर पंचायत सरगांव कर्मचारी सेप्टिक टैंक को जेसीबी से तोड़ कर चारों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कौशिक परिवार में विवाह का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में मेहमान आए हुए थे। इसलिए यही मौजूद एक सेफ्टी टैंक को साफ करने के लिए पंचायत में आवेदन दिया गया था। मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने आकर सेफ्टी टैंक की सफाई की थी, जिसके बाद उन्होंने लोगों को हिदायत दी थी कि सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो रहा है। इसलिए कोई भी उसके करीब ना जाए, लेकिन कहते हैं कि जिज्ञासावश वहां पहले एक व्यक्ति पहुंचा जो गैस की चपेट में आकर टंकी के जहरीले गैस की चपेट में आया बाद उसे देखने दूसरा पहुंचा और वह भी गिर गया। इन दोनों को गिरता देख तीसरे ने भी टंकी में झांकने की कोशिश की और वह भी गैस की चपेट में आकर चक्कर खाकर टंकी में ही गिर गया। इन तीनों को बचाने एक सफाई कर्मचारी भी अंदर कूदा, लेकिन वह भी बाहर नही आ पाया। चारो ही टंकी के भीतर जहरीले गैस में आने से मौत हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

सेप्टिक टैंक के हादसे में शिकार 40 वर्षीय अखिलेश्वर कौशिक ,28 वर्षीय गौरीशंकर कौशिक और 45 वर्षीय रामखेलावन कौशिक है। यह सभी ग्राम मर्राकोना के ही रहने वाले हैं, तो वहीं इन्हें बचाने नगर पंचायत सफाई कर्मचारी सुभाष डागौर की मौत हुई। इधर, इसकी सूचना मिलने पर पथरिया एसडीएम बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप खांडे और थाना प्रभारी संजीव ठाकुर मौके पर पहुंच गए हैं, जिनके द्वारा जेसीबी की मदद से टंकी को तोड़कर सभी को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट चुकी है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है, इन चारों के जीवित रहने की संभावनाएं कम होती जा रही है । माना यह भी जा रहा है कि ज़हरीली गैस की चपेट में आने से चारों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *