January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big Statement Of Mayor Ejaz Dhebar | पानी, साफ सफाई और लाइट की समस्या हमेशा रहेगी, महापौर का अजीब बयान

1 min read
Spread the love

Big Statement Of Mayor Ejaz Dhebar | There will always be problems of water, cleanliness and light, strange statement of the mayor

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया है कि वार्डो की समस्या पीएम को भी बैठा देंगे तो भी रहेगी। प्रधानमंत्री भी वार्डों की समस्या दूर नहीं कर सकते। उन्होंने पुरजोर तरीके से कहा है कि पानी ,साफ सफाई और लाइट की समस्या अनवरत रहेगी। नगर निगम में समस्या खत्म हो जाएगी तो डिपार्टमेंट खत्म हो जाएगा।

देखो महापौर जी ,समस्या बनी रहेगा तो आपका काम क्या है फिर? मोदी राज में देश चमक रहा है लेकिन रायपुर में आप लाइट, सफाई की समस्या पर हाथ खड़े कर रहे है, यह बयान रायपुर की जनता से हुए धोखे का प्रमाण है पीएम साहब के आशीर्वाद भाजपा का महापौर इस समस्या से जनता को निजात जरूर दिलाएगा।

बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने महापौर के इस बयान पर तंज कस्ते हुए कहा है कि…. देखो महापौर जी ,समस्या बनी रहेगा तो आपका काम क्या है फिर? मोदी राज में देश चमक रहा है लेकिन रायपुर में आप लाइट, सफाई की समस्या पर हाथ खड़े कर रहे है, यह बयान रायपुर की जनता से हुए धोखे का प्रमाण है पीएम साहब के आशीर्वाद भाजपा का महापौर इस समस्या से जनता को निजात जरूर दिलाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *