February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big Responsibility To CG CM | यूपी, उत्तराखंड के बाद अब पंजाब चुनाव में भी भूपेश बघेल स्टार प्रचारक, राष्ट्रीय स्तर पर फिर कद बढ़ा

Spread the love

After UP, Uttarakhand, Bhupesh Baghel star campaigner in Punjab elections again, increased stature again at national level

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कद राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी, उत्तराखंड के बाद अब पंजाब चुनाव में भी भूपेश बघेल स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे। AICC ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी का नाम शामिल है स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कैंपेन कमिटी चेयरमैन सुनील जाखड़ का नाम भी शामिल है।

लेकिन स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी होते हैं उस को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है इस लिस्ट में पंजाब के कई बड़े नेता और सांसदों का नाम मिसिंग है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में न तो मनीष तिवारी का नाम है और न ही राज्यसभा में नेता विपक्ष रहे गुलाम नवी आजाद का। यहां तक कि अंबिका सोनी और प्रताप सिंह बाजवा के अलावा पंजाब किसी सांसद का नाम भी शामिल नहीं किया गया है।

इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल किया जाना, उनकी हस्ती को बता रहा है। यूपी चुनाव में तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चीफ आब्जर्बर की भी भूमिका निभा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *