BREAKING :100 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी हॉस्टल निर्माण में बड़ा खेल ,टेंडर से पहले काम शुरू, साढ़े चार करोड़ की लागत से बनना है हॉस्टल
1 min read100 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी हॉस्टल निर्माण में बड़ा खेल
टेंडर से पहले काम शुरू, साढ़े चार करोड़ की लागत से बनना है हॉस्टल
★कांकेर के लखनपुरी कानापोड़ में चल रहा निर्माण कार्य
★मुख्य सचिव आरपी मंडल भी कर चुके है निर्माणाधीन हॉस्टल का निरीक्षण
★कांकेर कलेक्टर ने कहा नहीं है जानकारी
★रायगढ़ खरसिया के सिद्धी विनायक कंटक्शन कंपनी कर रही है काम
रायपुर। कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम लखनपुरी (कानापोड़) में 100 सीटर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। सरकारी भर्राशाही का आलम यह है कि टेंडर जारी होने से पहले ही निर्माण एंजेंसी पहुंच गई है और हॉस्टल भवन का निर्माण शुरू हो गया है। साढ़े चार करोड़ के लागत से बनने वाले हॉस्टल के लिए कांकेर कलेक्टर कार्यालय से टेंडर विज्ञप्ति 18 जून 2020 को जारी किया गया है, जिसमें टेंडर के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2020 से शुरु हुई, जबकि टेंडर 10 जुलाई को खोला जाना है। वहीं निर्माणाधीन स्थल पर निर्माण एजेंसी द्वारा 20 जून से ही हॉस्टल बनाने के लिए मटेरियल डंप करना शुरू कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसी के मुंशी व सब इंजीनियर व अन्य स्टॉप भी कई दिन पहले ही पहुंच चुके हैं और 24 जून से निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है।
वहीं इस संबंध कांकेर कलेक्टर केएल चौहान का कहना है कि उन्हें हॉस्टल के निर्माण शुरू होने की जानकारी नहीं है, वे पूरे मामले की जांच करेंगे। वहीं मौके पर मौजूद सिद्धी विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी खरसिया के मुंशी डीके कश्यप ने बताया कि 15 दिन पहले से निर्माण सामग्री डंप करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं 24 जून से काम शुरू हो गया है। हालांकि सिद्धी विनायक कंस्ट्रक्शन कंपनी खरसिया के संचालक रमेश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने इस काम के लिए टेंडर डाले है, अभी हम कोई काम शुरू नहीं किए हैं। उन्हेंं बदनाम करने के लिए कोई और इस तरह की बातें कह रहे हैं।
हॉस्टल निर्माण के लिए निविदा विज्ञप्ति – 18 जून को जारी
निविदा प्रपत्र आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि – 4 जुलाई
निविदा प्रपत्र वितरण की तिथि – 6 जुलाई
निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि – 9 जुलाई
निविदा खोले जाने की तिथि – 10 जुलाई 2020 है
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लखनपुरी (कानापोड़) पहुंचकर 100 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के निर्माण स्थल का जायजा लिए थे। साथ ही प्री-मैट्रिक बालक आदिवासी छात्रावास के मरम्मत कार्य का निरीक्षण भी किए थे। साथ ही बालक छात्रावास में निर्माणाधीन शौचालय को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप बनाने के लिए अधिकारियों का निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि चारामा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुरी में 100 सीटर आदिवासी कन्या छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें आवासीय परिसर के अलावा विभिन्न खेलकूद जैसे-व्हालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, इत्यादि खेलों के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध करायी जाये, साथ ही जॉगिंग टै्रक व गैलरी, ओपन जिंम का निर्माण भी किया जायेगा। मुख्य सचिव श्री मण्डल ने व्हालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन इत्यादि खेलों के लिए उपयुक्त स्थल का स्वयं चिन्हांकन किया एवं उसके निर्माण के लिए अधिकारियो को आवश्यक मार्गदशन व निर्देश दिये। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग सहित कांकेर जिले के समस्त 188 आश्रम-छात्रावासों में बढिय़ा टायलेट का निर्माण किया जाये। उन्होंने जिले के 10 आश्रम-छात्रावासों को मॉडल बनाने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य सचिव मण्डल ने मरेलिया मुक्त बस्तर अभियान एवं अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग डी.डी.सिंह, कमिश्नर बस्तर संभाग अमृत खलखो, कलेक्टर कांकेर के.एल. चौहान, कलेक्टर कोंडागांव पुष्पेंन्द्र मीणा, कलेक्टर नारायणपुर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर. अहिरे, वनमण्डाधिकारी कांकेर आरविंद पी.एम., जिला पंचायत कांकेर के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे सहित कोण्डागांव एवं नारायणपुर के जिला पंचायत सीईओ और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त मौजूद थे।
●देखता हूं, मैं चेक करता हूं। मेरी जानकारी में नहीं है। पूरे मामले को दिखवाता हूं।
केएल चौहान, कलेक्टर, कांकेर
●हमने इस काम के लिए टेंडर डाले है, अभी हम कोई काम शुरू नहीं किए हैं। हमें बदनाम करने के लिए कोई और इस तरह की बातें कह रहे हैं।
रमेश अग्रवाल, संचालक, सिद्धी विनायक कंस्ट्क्शन कंपनी खरसिया