February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

बड़ी खबर | क्या छत्तीसगढ़ में फिर लगेगा लॉकडाउन ?, सीएम कब लगवाएंगे कोरोना टीका, मुखिया भूपेश बघेल ने दिया जवाब

Spread the love

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल असम दौरे पर निकलने से पहले पत्रकारों से रूबरू हुए और छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर व स्वयं के कोरोना टीका लगवाने को लेकर बड़ी बात कही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मीडिया ने सवाल किया कि क्या कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से छत्तीसगढ़ में दोबारा लोग नाम लगाया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं। मुख्यमंत्री का मानना है कि लॉकडाउन लगाने से गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। छत्तीसगढ़ में मामले तो एक बार फिर बैठे हैं लेकिन इस पर सावधान रहकर काबू पाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे मास्को सैनिटाइजर का उपयोग करें।

वहीं, मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि वे कब कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मेरी बारी आने पर मैं जरूर वैक्सीन लगवाऊंगा और सभी से निवेदन है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं।

आपको बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में भी रोजाना आंकड़े बढ़ रहे हैं। खासकर राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोगों से शासन प्रशासन लगातार अपील कर रही है कि वे सावधानी बरतें लेकिन जनता में खासा लापरवाही देखी जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क हो चुकी है और कड़े नियमों का लोगों से पालन करवाने के लिए कमर कसी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *