January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big News | ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के लीड एक्टर पर पत्नी ने थूका, जमानत के बाद करण ने बताई आपबीती, शादी का बुरा हस्र

1 min read
Spread the love

 

मुंबई । ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के लीड एक्टर करण मेहरा सोमवार रात को अरेस्ट हुए थे। पत्नी निशा ने उनपर मारपीट का इल्ज़ाम लगाया है। इस पूरे मामले पर करण ने खुलासा किया है।

करण मेहरा ने दावा किया, “ये बहुत दुःख की बात है कि इतने साल की मेहनत, इतने साल की आपकी शादी में ये सब हो। ये बहुत दुखद है। पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि काफी कुछ समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। तो हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें, इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे।”

”निशा के भाई रोहित सेठिया भी आए हुए थे चीजें सुधरने। निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैंने कहा कि मेरे लिए ये पॉसिबल नहीं है। एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी कल रात भी इस पर बातें हुईं। रात 10 बजे वो मेरे पास आए इस चीज को लेकर तब भी मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा। मुझसे तो उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं।”

आगे करण ने कहा, “उसके बाद मैं मेरे कमरे में आ गया और फिर मैं अपनी मम्मी से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे, मेरी मम्मी मेरे पापा और मेरे भाई को गाली देना शुरू किया। वो जोर जोर से चिल्लाने लगी इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका। मैंने निशा को कहा कि आप बाहर जाएं फिर निशा ने मुझे धमकी दी देखो अब मैं क्या करती हूं।फिर वो बाहर गई।”

“निशा ने दीवार पर अपना सि‍र मारा और सबको ये बताया कि करण ने ये किया। निशा के भाई ने आकर फिर मुझपर हाथ उठाया। निशा के भाई ने मुझपर असॉल्ट किया। उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे और चेस्ट पर भी मारा। मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नहीं मारा है और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हो लेकिन कैमरे पहले से ही बंद कर रखे थे।”

करण बोले-  “उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है। झूठा केस करोगे तो सच सामने तो आएगा ही। काल को इन्वेस्टीगेशन होगी तो सच बाहर ज़रूर आएगा।”

करण ने कहा- “कुछ भी अमाउंट अगर निशा मांगेगी तो मैं कहां से लाउंगा, तलाक हो रहा था हमारा, मैं तो इतने पैसे नहीं ला सकता ना। ये सब में काविश, मेरे बच्चे के लिए कर रहा था। अच्छे से बात होकर भी सॉल्व हो सकती है। मेरे मम्मी पापा भी कोशिश कर रहे थे। लेकिन निशा मुझे छोड़कर चली गई और मुझे दिख रहा था की वो मुझे मेरे बच्चे से दूर करने की कोशिश कर रही है।”

करण बोले- ”मैं पुलिस स्टेशन में था कुछ देर था, फिर मैं अपने दोस्त के घर चला गया लेकिन जो निशा चाह रही थी वो नहीं हुआ मेरे साथ। पुलिस वालों ने भी बात की मुझसे तो उन्होंने भी समझा। कैसे निशा ने चीजें संभालने की जगह उन्होंने और बिगाड़ दी।”

इस पूरे मामले पर निशा का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। करण और निशा की बात करें तो वो लंबे समय से साथ में हैं। 2012 में उनकी शादी हुई। करण और निशा को एक बेटा भी है. करण के बेटे का नाम कविश है। करण को बिग बॉस में भी देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *