बड़ी खबर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हुसैन दलवाई का निधन
1 min readBig news: Senior Congress leader Hussain Dalwai passes away
महाराष्ट्र। सीनियर कांग्रेस लीडर, कानून के जानकार, गांधीवादी और पूर्व मंत्री एडवोकेट हुसैन दलवाई का निधन हो गया है. 99 साल की उम्र में अपने मुंबई स्थित निवास पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. सांसद हुसैन दलवाई के वे चचेरे भाई थे. मुंबई के चर्चगेट के इम्प्रेस कोर्ट में अपने निवास में उनका इंतकाल हो गया. 16 सालों तक वे विधानसभा के सदस्य रहे. वसंतदादा पाटील के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री रहे. एडवोकेट हुसैन दलवाई अपने पीछे बेटे दिलावर, फिरोज, मुश्ताक और दो बेटियां रेहाना और शहनाज को छोड़ गए हैं. हुसैन दलवाई का जन्म महाराष्ट्र के चिपलूण तालुके में मिरोली गांव में 17 अगस्त 1922 को हुआ था.
एडवोकेट हुसैन दलवाई ने बीए, एलएलबी की शिक्षा हासिल की थी. 1940 से 1946 तक उन्होंने राष्ट्रीय सेवा दल के साथ काम किया. 1952 में वे कांग्रेस में शामिल हुए. इसके बाद वे जीवन भर कांग्रेस से ही जुड़े रहे. वे कानून के बहुत उम्दा जानकारी रखते थे. उन्होंने कईदशकों तक बॉम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस किया। एडवोकेट हुसैन दलवाई के रिश्ते दिवंगत यशवंतराव चव्हाण, वसंतदादा पाटील और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से काफी अच्छे रहे. वे मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान से जुड़े हुए थे. कई इंटरनेशनल काउंसिल में उन्होंने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था. कानून की शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने लॉ प्रैक्टिस शुरू की. इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में उनकी काफी रुचि होने की वजह से कुछ सामाजिक आंदोलनों से जुड़े. इसी तरह से उनका राजनीतिक करियर शुरू हो गया.