BIG NEWS : बेंगलुरू से 178 मजदूरों का दूसरा खेप पहुंचा रायपुर

रायपुर । बेंगलुरू से मजदूरों की दूसरी खेप विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंची है। बेंगलुरू से 178 मजदूर आज राजधानी पहुंचे हैं। गुरुवार को भी 180 श्रमिक विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंचे थे।
आपको बता दें हैदराबाद लॉ विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रों के सहयोग से ये मजदूरों की वापसी हो सकी है। सीएम बघेल ने छात्रों की इस पहल के लिए उनका आभार भी जताया था। अब सभी मजदूरों को उनके गृह जिलों के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया जाएगा।