बड़ी खबर : आपदा पीड़ित परिजनों को 1.96 करोड़ रूपए की सहायता
1 min read
रायपुर । राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों के माध्यम से विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं जैसे पानी में डूबने, जहरीले सांप या अन्य जन्तु के काटने, आकाशीय बिजली गिरने सहित अन्य प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक अनुदान सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत महासमंुद जिले के एक, बलरामपुर जिले के 40 और सूरजपुर जिले के 8 आपदा पीड़ित परिजनों को कुल एक करोड़ 96 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रदान की गई।