रायपुर । पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटना को लेकर रायपुर पुलिस अब सख्ती बरत रही है। खुले बाजारों में कार्रवाई के अलावा राजधानी की पुलिस ने ऑनलाइन चाकू बिक्री पर भी रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन की बड़ी मार्केटिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिकारियों से ऑनलाइन चाकू बिक्री के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा है। नाबालिग आसानी से चाकू की खरीदी न कर पाएं, इसके लिए पुलिस ने अपने स्तर पर तैयारियां की है।
वहीं, विभिन्न कंपनियों का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित ना हो, इसके लिए ऑनलाइन कंपनी को कुछ समय की मोहलत पुलिस ने दी है।

 
									 
			 
			 
			