November 5, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

बड़ी खबर | सचिन-लारा जैसे दिग्गजों को देखने केवल 20,500 दर्शकों को मिलेगी एंट्री, नवा रायपुर में तैयारियां शुरू

1 min read
Spread the love

रायपुर | नवा रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी मैच के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। क्रिकेट आयोजन में 20,500 दर्शकों को एंट्री मिलेगी। सभी चेहरे पर फेस कवर लगाकर ही प्रवेश पा सकेंगे। पूरे आयोजन में पुलिस द्वारा 2500 सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक-पार्किंग व्यवस्था और रोड सेफ्टी के लिए अलग से टीमें तैनात रहेंगी। बताया गया है कि सचिन-लारा जैसे पूर्व स्टार क्रिकेटर यहां आएंगे। खिलाड़ियों का 26 फरवरी से आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के लिए ग्राउंड पर तैयारियां जोरों पर है। टूर्नामेंट 2 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के नाम पर होगा। कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सोमवार को टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने टूर्नामेंट के प्रमुख बिंदुओं और की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की। प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट में अनेक देशों की टीम भाग लेगी। फाइनल मैच 21 मार्च को होगा। स्टेडियम को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाएगा।

आयोजन के लिए बनाया गया सेटअप

स्टेडियम में विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था, ड्रेसिंग रूम, वीआईपी जोन, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, विभिन्न गेटों में थर्मल स्क्रीनिंग, टिकट चेकिंग और पुलिस चेकिंग आदि की व्यवस्था, एलईडी बोर्ड लगाने, रूट मैनेजमेंट, पुलिस कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग एंबुलेंस, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, फायर ब्रिगेड, बायो टॉयलेट, वाटर प्यूरीफायर, वाटर टैंकर की व्यवस्था होगी।

मेफेयर होटल होगा बायो बबल जोन

खिलाड़ियों एवं अंपायर आदि के लिए मेफेयर होटल एवं लेक रिसॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने इसे बायो बबल जोन घोषित कर दिया है। इस होटल में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी प्रबंधन के लिए लगाई जाएगी, वे आयोजन होने तक अंदर ही रहेंगे। बबल जोन से बाहर आने की इनके लिए अनुमति नहीं होगी।

स्टेडियम में दर्शक क्षमता 60,000

शहीद वीर नारायण स्टेडियम में दर्शकों की बैठक क्षमता 60 हजार की है। आयोजन स्थलों पर कुल बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत की भीड़ तय की गई है, लेकिन सुरक्षागत कारणों से स्टेडियम में 20,500 दर्शकों की एंट्री फिक्स की गई है। मेहमान खिलाड़ी, आगंतुक और दर्शकों के लिए स्टेडियम में सुरक्षा लेयर के बीच जगह सुनिश्चित की गई है। कोविड-19 सुरक्षा नियमों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *