बड़ी खबर | विधायक भीमाराम मण्डावी केस, सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी से होगी पूछताछ, 6 लोग अब तक हिरासत में…!
1 min read
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा विधायक भीमाराम मण्डावी सहित 4 जवानों की श्यामगिरी में आईईडी बम ब्लास्ट कर हत्या मामले की एनआईए जांच कर रही है। मामले में पूछताछ के लिए अब एनआईए ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी को समन्स जारी कर 25 सितम्बर को 10 बजे एनआईए आफिस, जगदलपुर में बयान दर्ज करवाने के लिये बुलाया है।
बता दें कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी 9 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव के प्रचार से लौट रहे थे। तभी नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में पूर्व विधायक भीमा मंडावी के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चार जवानों की मौत हो गई थी। मामले की जांच कर रही एनआईए ने अब तक मामले में 6 लोगों को अपनी हिरासत में ले चुकी है।