BIG NEWS : नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन, देखें प्रदेश में Covid-19 का हाल-चाल
1 min readरायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दिनभर में कोरोना के 23 मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 660 हो गई।
वहीं दूसरी ओर राहत की खबर है। प्रदेश में आज 22 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वहीं मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बलौदाबाजार में सबसे ज्यादा 14 मरीजों की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा राजधानी रायपुर में 4, कोरबा में 3 सूरजपुर और कांकेर में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है।
3948 की रिपोर्ट अभी आना बाकी
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 85 हजार 346 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया। जिसमें से अभी तक 80 हजार 477 की रिपोर्ट निगेटिव मिले है। वहीं 3 हजार 948 सैंपल की जांच जारी है।