बड़ी खबर | नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत
1 min read
अंबागढ़ चौकी। राजनांदगांव जिले के मानपुर थाने में तैनात जवान की हृदयाघात से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जवान सड़क हादसे का शिकार होने के बाद अपने गांव में इलाज करा रहा था। सुबह अचानक सीने में दर्द होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृत पुलिस जवान का नम आंखों के बीच गृह ग्राम कौड़ीकसा मे आज अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि मानपुर थाने में तैनात पुलिस आरक्षक नंदकुमार कांरटे पिता स्वर्गीय कुशाल कांरटे उम्र 40 साल निवासी कौड़ीकसा कि आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें राजनांदगांव जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान पुलिस आरक्षक ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि 1 माह पूर्व मानपुर थाने से राजनांदगांव कोर्ट जाते वक्त जंगलपुर में नंदकिशोर कारटे सड़क हादसे का शिकार हो गये। इस हादसे में उसे हेड इंजरी आई थी, इसके बाद छुट्टी लेकर वह कौड़ीकसा अपने गांव में इलाज करा रहे थे। आज सुबह अचानक सीने में दर्द होने के बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय राजनांदगांव ले गए, जहां 10 बजे आरक्षक ने दम तोड़ दिया। अंतिम संस्कार में शामिल हुए-मानपुर एसडीओपी रमेश ऐरेवार, टी आई प्रदीप शोरी, कौडीकसा उप सरपंच एनिशपुरी गोस्वामी ,एएसआई रामनरेश यादव, आरक्षक विजय साहू, सुनील बैरागी, चिंताराम दीवान, हेम यादव, नारद मंडावी डामेमेंद्र कौशिक, आमोद भगत, देश कुमार रामेंद्र गोआर्य, रुपेश सहारे, टुनेश्वर यादु, तिलक यादव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।