बड़ी खबर | छत्तीसगढ़ में कोवैक्सीन के इस्तेमाल से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया साफ इंकार, जानियें अब तक क्या है वैक्सीनेशन का हाल
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोवैक्सीन के इस्तेमाल से साफ इंकार कर दिया है। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि वे कोवैक्सिन को लेकर केंद्र को दो बार पत्र लिख चुके हैं। मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक केंद्र सरकार को 2 बार पत्र लिखा कि तीसरा ट्रायल होने के बाद ही कोवैक्सिन भेजी जाए, लेकिन निवेदन को दरकिनार कर केंद्र सरकार कोवैक्सिन भेज रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यदि इस स्थिति में कोई वैक्सीन नहीं लगवाएगा तो टीका खराब हो जाएगा । राज्य में फिलहाल कोविशील्ड वैक्सनी लगाई जा रही है।
अब तक क्या है वैक्सीनेशन का हाल
छत्तीसगढ़ में अब तक एक लाख 81 हजार स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाने के लिए अब तक 3984 सत्रों का आयोजन किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में 8 फरवरी को कुल 575 टीकाकरण सत्रों में 15 हजार 792 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। इनमें 13 हजार 183 स्वास्थ्य कर्मी और 2609 फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर्स शामिल हैं।