Big News | अमरीका रिर्टन दूल्हे सहित परिवार को मिली थाने की हवा, धोखाधड़ी कर रचाई शहीद की बहन से शादी

राजनांदगांव। धोखा देकर शादी करने वाले अमरीका रिर्टन दुल्हे शैलेन्द्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि अप्रवासी भारतीय शैलेंद्र साहू ने शादीशुदा होते हुए भी छलपूर्वक दूसरी शादी रचाई। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव ने महज 12 घंटे में युवक के साथ माता-पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि आरोपी युवक अर्जुनी से 9 दिसंबर को बैलगाड़ी में बारात निकालकर दुल्हन के घर जंगलपुर शादी करने पहुंचा था।
वही, शहीद पूर्णानंद की आखिरी इच्छा पूरी करने बहन ने बैलगाड़ी में बारात बुलाई थी।
शादी के दो दिन बाद अमेरिका रिर्टन दूल्हे के पासपोर्ट से उसके शादीशुदा होने का राज खुल गया। अप्रवासी शैलेन्द्र शादीशुदा के साथ दो बच्चों का बाप निकला। यह पूरा मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र के जंगलपुर का है।