December 4, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Big News | एलॉन मस्क का ऐलान, नही खरीदेंगे ट्विटर, अब लीगल ऐक्शन लेगी कंपनी

1 min read
Spread the love

Big News | Elon Musk announced, will not buy Twitter, now the company will take legal action

इंटरनेशनल डेस्क। Elon Musk ने Twitter डील अपनी तरफ से कैंसिल कर दी है. दुनिया के सबसे अमीर शख़्स Elon Musk ने 25 अप्रैल को Twitter को 54.20 बिलियन डॉलर्स में ख़रीदने का ऑफ़र दिया था, हालाँकि ये बाद में 44 बिलियन डॉलर पर सेटल हुआ. इस डील से पीछे हटने के बाद अब Elon Musk पर Twitter मुकदमा करने की तैयारी में है.

कई हफ़्तों तक चले टेक वर्ल्ड के इस हाई वोल्टेज ड्रामे में एक नया मोड़ आ चुका है. एलॉन मस्क ने कहा है कि ट्विटर ने अग्रीमेंट्स के कई प्रोविजन्स तोड़े हैं, इसलिए वो डील से पीछे हट रहे हैं.

एलॉन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा है, ‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट यानी रद्द कर रहे हैं. ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया है. ट्विटर ने एलॉन मस्क के सामने ग़लत और मिसलीडिंग रिप्रेजेंटेशन किया है और मर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर भरोसा किया’

Twitter ने कहा, डील पूरी हो कर रहेगी…लीगल ऐक्शन भी लेंगे…

इसके बाद अब Twitter की तरफ़ से कहा गया है कि कंपनी इस मर्जर को पूरा करना चाहती है और इसे कराने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. Twitter के चेरयरमैन Bret Taylor ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है, ‘Twitter का बोर्ड एलॉन मस्क के साथ किए गए टर्म्स और क़ीमत पर ही इस ट्रांजैक्शन को क्लोज़ करने लिए कमिटेड हैं. हम इस मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे’

ब्रेट टेलर के इस ट्वीट के रिप्लाई में ट्विटर के कुछ शेयर होल्डर्स ने लिखा है कि वो चाहते हैं कि एलॉन मस्क ट्विटर को पेनाल्टी दें और वो इस डील से निकल जाएं. क्योंकि वो एलॉन मस्क को ट्विटर के मालिक नहीं देखना चाहते.

मई से एलॉन मस्क की तरफ से होल्ड पर थी डील…

गौरतलब है कि Elon Musk ने पिछले कुछ हफ्तों से Twitter डील होल्ड पर रखा था. मस्क का कहना था कि ट्विटर पहले ये साबित करे कि प्लैटफॉर्म पर बॉट्स अकाउंट्स 5% से कम है. क्योंकि डील के दौरान ट्विटर ने एलॉन मस्क को ऐसा ही फिगर दिखाया था.

क्या Elon Musk देंगे 1 बिलियन डॉलर्स की पेनाल्टी?

Elon Musk और Twitter की डील अगर किसी एक पार्टी की तरफ से कैंसिल की जाती है तो ऐसे में 1 बिलियन की पेनाल्टी देनी होगी. यानी अगर एलॉन मस्क इस डील को कैंसिल करते हैं तो उन्हें ट्विटर को 1 बिलियन डॉलर्स बतौर पेनाल्टी देने होंगे.

हालांकि अगर वो ट्विटर पर लगाए गए आरोप को साबित करने सफल होते है तो शायद मामला उल्टा भी पड़ सकता है. ऐसे में वो भी ट्विटर के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं.

स्पैम और बॉट अकाउंट्स बने ‘डील एंड’ की वजह…?

एक फाइलिंग में एलॉन मस्क के लॉयर ने कहा था कि Twitter से कई बार फेक और बॉट अकाउंट्स के बारे में जानकरी माँगी गई थी, लेकिन कंपनी ने जवाब नहीं दिया या इससे इनकार कर दिया. एलॉन मस्क के लॉयर ने ये भी कहा था कि ये जानकारी बिज़नेस परफ़ॉर्मेंस के लिए ज़रूरी है.

एलॉन मस्क का मानना है कि ट्विटर ने जितने बॉट् अकाउंट्स के बारे में बताया है प्लैटफॉर्म पर बॉट्स की संख्या उससे कहीं ज्यादा है. हालांकि ट्विटर की तरफ से लगातार ये स्टैंड रखा गया है कि प्लैटफॉर्म पर बॉट्स उतने ही हैं जितना बताया गया है. लेकिन इसका प्रूफ देने में ट्विटर शायद फेल रहा. एलॉन मस्क ने एक समय में पर ट्विटर पर लोगों से ट्विटर के बॉट्स अकाउंट्स के बारे में बताने को भी कहा था.

Twitter के शेयर्स टूटे…

एलॉन मस्क के इस ऐलान के बाद शुक्रवार को Twitter के शेयर्स 6% तक गिर गए हैं. हालाँकि बाद में ये 5% हो गया. दिलचस्प ये है कि Tesla का स्टॉक 1% बढ़ा. एलॉन मस्क ने एक लेटर में कहा है कि ट्विटर ने इस डील के अग्रीमेंट्स तोड़े हैं. आपको बता दें कि मई में एलॉन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर डालने की बात कही थी. दिलचस्प ये भी है कि हाल ही में एलॉन मस्क ने ट्विटर के इंप्लॉइज के साथ बातचीत भी की थी. बातचीत के बाद भी हालांकि इस डील के बारे में कुछ सॉलिड नहीं कहा जा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *