January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big News : शिशु हाथी की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग, नही थम रहा मासूम जानवरों के मौत का मामला

1 min read
Spread the love

 

धमतरी । जिले में पिछले एक हफ्ते से हाथियों का दल धमतरी के डुबान इलाके में डेरा डाले हुए है। 21 हाथियों का दल डुबान होते हुए कांकेर जिले के नरहरपुर के सरहद से वापस आते वक्त हाथियों के दल से एक शिशु हाथी की दलदल में फसने से मौत हो गई है। हाथी के मौत की खबर मिलते ही DFO अमिताब बाजपेई, रेंजर सहित वन विभाग के अमला मौके पर पहुँच गए है।

बता दे की गरियाबंद से होते हुए हाथियों का दल धमतरी पहुँचा है, जहाँ पर एक हफ्ते से गंगरेल डेम के डुबान इलाके के जंगल मे विचरण कर रहे है। इस बीच ग्राम मोंगरी उरपुटी के दलदल में फसने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही डीएफओ अमिताब बाजपेई के साथ वन विभाग के अमला मौके पर पहुँच चुके है।

बताया जा रहा है कि बाकी हाथियों का दल अभी कलरबहरा के सागौन प्लाट में होने की खबर है। फिलहाल वन विभाग की टीम मृत हाथी को दलदल में से हाथी को निकालने की कोशिश कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *