November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ सहित इन 10 राज्यों में बढ़ रही कोरोना महामारी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीम

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली | भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 राज्यों में हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीम भेजी हैं| ये राज्य महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर हैं|

ये हाई लेवल टीम तीन सदस्यों की होगी और इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी होंगे| इस टीम को जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी हेड करेंगे| ये टीम ना सिर्फ इन राज्यों में मामले क्यों बढ़ रहे हैं, इसका पता लगाएगी| बल्कि राज्यों के अधिकारी और स्वास्थ्य अथॉरिटी के साथ कैसे मामले कम हों, इसपर भी काम करेगी|

इसके अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संबंधित जिला अधिकारियों के साथ उभरती हुई स्थिति की नियमित समीक्षा के लिए सलाह दी गई है| ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड प्रबंधन में अब तक किए गए काम को कोई नुकसान न पहुंचे| केंद्र ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और जम्मू और कश्मीर को भी लिखा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं| खास कर कुछ जिलों में पाजिटिविटी रेट बढ़ रहा है, वहीं टेस्ट में भी कमी देखने को मिल रही है|

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को सलाह दी है कि कोरोना ट्रांसमिशन तोड़ने के लिए तेज़ी से काम करें| खासकर तब जब कोरोना के दो नए वैरिएंट मिले हैं| वहीं इन राज्यों को सलाह दी गई है कि वह केस बढ़ने से रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराएं| वहीं किसी लक्षण वाले मरीज का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव भी आता है तो उसका RTPCR टेस्ट कराया जाए| इतना ही नहीं टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पॉलिसी को सख्ती के साथ लागू किया जाए|

मंगलवार को ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर समेत पांच राज्यों को चिट्ठी लिखकर उन जिलों में हैल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन तेज करने की सलाह दी है, जहां लगातार केस बढ़ रहे हैं| ऐसे में तेज़ी से इनका टीकाकरण करें, क्योंकि ये सभी इलाज, कन्टेनमेंट और सर्विलॉंस जैसे कामों में जुटे होते हैं और इनके संक्रमित होने का खतरा होता है|

पंजाब में एसबीएस नगर, कपूरथला और मुक्तसर साहिब समेत तीन जिलों में, महाराष्ट्र में पुणे, नागपुर, मुंबई सबअर्बन, ठाणे, अमरावती और अकोला में, मध्य प्रदेश के तीन ज़िलों इंदौर, भोपाल और बैतूल में, वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लगातार मामले बढ़ रहे हैं| इन राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को चिट्ठी लिखकर कहा गया कि जल्द हैल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण करवाएं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *