Big News | सड़क पर उतरेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कृषि कानूनों का करेंगे विरोध, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेंगे मुलाकात
1 min read
नई दिल्ली । कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सुबह 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इस दौरान राहुल के नेतृत्व में अन्य कांग्रेसी सांसद भी इसमें भाग लेंगे। इसके बाद राहुल और अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उनके हस्तक्षेप के लिए दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। कांग्रेस सांसद के सुरेश ने इसकी जानकारी दी है।
Rahul Gandhi will lead demonstration tomorrow at 10:45am from Vijay Chowk to Rashtrapati Bhavan with Congress MPs. After that he & other senior leaders will meet the President of India & submit a memorandum containing 2 crore signatures for his intervention: Congress MP K Suresh pic.twitter.com/VG13mFaUGw
— ANI (@ANI) December 23, 2020