Big News | छत्तीसगढ़ के इस जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों को कलेक्टर ने किया निरस्त, इन दो तारिखों को छोड़कर, जानियें वजह
1 min read
बलरामपुर । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने वैवाहिक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है। बलरामपुर कलेक्टर ने जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार द्वारा जितनी भी शादी की अनुमति दी गई है।
उनमें से 8 और 9 मई की शादियों को छोड़कर सभी वैवाहिक कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है। वहीं आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बता दें कि सूरजपुर जिले में भी शादी समारोह पर भी प्रतिबंध लगाया है। सरगुजा संभाग के सभी जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन सख्ती बरत रही है।