बड़ी खबर | मुख्यमंत्री भुपेश ने कहा – बिहार और MP चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत, BJP और जोगी की चल रही जुगलबंदी
1 min read
रायपुर। CM भूपेश बघेल पटना और दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए, इससे पहले सीएम ने बताया कि बिहार और MP चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी है, सीएम बघेल ने दोनों जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है।
वहीं उन्होंने दुर्ग सांसद के आमरण अनशन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनांदगांव में मेरी मां-पत्नी के खिलाफ FIR हुई, आज रमन सिंह का पाटन में स्वागत है। दुर्ग सांसद खुद मामले के शिकायतकर्ता हैं। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई हुई है। किसी के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई नहीं हुई है। मामला कोर्ट में लंबित है तो इस संबंध में सरकार क्या करेगी, सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं।
वहीं CM भूपेश बघेल ने अमित और ऋचा जोगी के नामांकन निरस्त होने पर कहा कि वर्ष 2003 में BJP नकली आदिवासी मुद्दे पर चुनाव लड़ी थी, वहीं सत्ता में आते ही BJP और जोगी की जुगलबंदी शुरु हो गई थी।
CM भूपेश बघेल ने कहा कि जोगी जाति पर आए फ़ैसले का BJP को स्वागत करना चाहिए। सीएम ने कहा कि रमन सिंह ने हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट वापस ली थी, रमन 15 साल में जोगी की जाति प्रमाणित नहीं कर पाए।