BIG NEWS : प्रदेश में कोरोना से भिलाई निवासी 55 वर्षीय महिला की मौत, एम्स ने की पुष्टि
1 min read
रायपुर । प्रदेश में कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। भिलाई चरोदा निवासी वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हुई है। एम्स रायपुर ने इसकी पुष्टि की है। रायपुर में युवक की मौत के बाद यह एक और मामला है। एम्स ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी है। एम्स ने पुष्टि कर बताया कि भिलाई के चरोदा निवासी एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला मरीज को 2 जून को रायपुर के निजी हॉस्पिटल्स से कोविड-19 पर संदेह होने पर एम्स रायपुर रेफर किया गया था। डॉक्टरों ने रोगी की ट्रामा और इमरजेंसी विभाग में जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इसके साथ ही, रोगी का कोविड-19 नमूना एकत्र किया गया और वीआरडी लैब, एम्स में परीक्षण के लिए भेजा गया। इसके बाद शाम को उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। एम्स ने इसकी सूचना तुरंत राज्य के स्वास्थ्य विभाग को दी। बता दें कि महिला की तबियत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसके कोरोना पॉजिटिव होने का संदेह डॉक्टर को हुआ तो उसे तुरंत एम्स रायपुर रेफर किया गया। जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होने और लॉक डाउन में कहीं बाहर नहीं जाने के बावजूद उनके पॉजिटिव होने की खबर से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
A 55 yr old female patient, resident of Charoda, Bhilai was referred to AIIMS Raipur suspecting COVID-19 from Ramakrishna Care Hospitals on 02.06.2020. Patient was examined in the Trauma and Emergency Department by doctors and declared brought dead.
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) June 3, 2020
Simultaneously, patient’s COVID-19 sample was collected and sent for a test in VRD Lab, AIIMS. Later in the evening, her COVID-19 report was confirmed positive and it was immediately informed to the State Health Department.#CoronaVirusUpdate
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) June 3, 2020