ग्वालियर। पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले एक 11 साल के छात्र की लाश बाथरूम में फंदे से लटकी मिली है। बताया गया है कि सुसाइड करने से पहले उसने ऑनलाइन क्लास भी अटेंड की थी। घटना का पता उस समय चला जब परिजन उसे तलाशते हुए बाथरूम में पहुंचे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना थाटीपुर इलाके की दर्पण कॉलोनी की है, जहां इंजीनियर अलकेश सक्सेना का 11 वर्षीय बेटा सार्थक बुधवार शाम को घर पर ही ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहा था। इसके बाद बाथरूम चला गया। जब काफी देर बाद भी वह बाहर नहीं आया तो परिजन उसे तलाशते हुए कमरे में पहुंचे, लेकिन कमरा खाली था। कमरा खाली देखकर परिजन उसे तलाशते हुए बाथरूम में पहुंचे तो वह स्कूल की टाई से फांसी लगा चुका था।
