BIG NEWS : 274 मजदूरों की विशेष विमान से होगी वापसी, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर छात्रों का किया आभार
1 min read
रायपुर । लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के अधिकतर मजदूरों की वापसी हो चुकी है। अब 274 मजदूरों को विशेष विमान के जरिए रायपुर लाया जाएगा। बंगलूरु और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से क्रमश: 100 और 174 श्रमिक भाई-बहन विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।
100 और 174 मजदूर विशेष विमान से राजधानी लाए जाएंगे। ये सभी बेंगलुरू और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से पहुंचेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी है।
उनके मुताबिक मजदूरों की वापसी के बाद उन्हें उनके गृह जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाएगा। सीएम बघेल ने छात्रों के इस सहयोग के लिए आभार जताया है। इससे पहले सीएम बघेल की पहल से विशेष ट्रेनों के जरिए अन्य राज्यों से श्रमिकों की वापसी हो चुकी है।
बंगलूरु और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से क्रमश: 100 और 174 श्रमिक भाई-बहन विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।
इस सहयोग के लिए हम आभारी हैं।
हम सभी को उनके गृह ज़िलों के क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने का इंतज़ाम कर रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 3, 2020