BIG NEWS : राजधानी के 15 इलाकों को कंटेमेंट जोन से किया गया मुक्त, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
1 min read
रायपुर । कोरोना मरीज मिलने पर लगभग 80 इलाकों में कंटेमेंट जोन बनाए गए थे। इनमें से 15 इलाकों को कंटेमेंट घोषित किए हुए 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, इसलिए 15 इलाकों को कंटेमेंट जोन से मुक्त किया गया है। इसके लिए रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार कुम्हार पारा फाफाडीह, प्रगति नगर गुढ़ियारी, देवेंद्र नगर सेक्टर 5, हाउसिंग बोर्ड कालोनी दोंदेखुर्द, हिमालयन हाइट्स देवपुरी, कबीर नगर, सुंगेरा धरसींवा, गुरुमुख सिंह नगर राजेंद्र नगर, कुकुरबेड़ा आमानाका, शहीद नगर बीरगांव, रामसागर पारा, इतवारी बाजार बीरगांव, चंगोराभाठा, गेलाराम नगर देवपुरी, रावाभाठा बीरगांव को कंटेमेंट मुक्त किया गया है। इनमें देवेंद्र नगर और बीरगांव इलाकों में नए मरीज मिले हैं, उन इलाकों को दोबारा कंटेमेंट जोन घोषित किया गया है।