रायपुर । प्रदेश में कोरोना अपने स्तर से ऊपर चल रहा है, इसका संकट अब 13 नगरीय निकायों के चुनाव पर दिख रहा है और इसके टलने की संभावना भी जताई जा रही है।
बता दे कि कोरोना के कारण चुनावी व्यवस्था अधूरी हैं। दिसंबर में इन निकायों में चुनाव संभावित थे, चुनाव व्यवस्थाएं पूरी होने की वजह से कई कलेक्टरों ने राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचित करते हुए पत्र लिखा है।
वही, कोरोना संकट के चलते कई नगरीय निकायों में मतदाता सूची का काम रुका हुआ है, कई निकायों में परिसीमन का काम भी पूरा नहीं हुआ है। इस स्तर को देखते हुए चुनाव टलने की बहुत अधिक संभावना जताई जा रही है।