January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big News | 100 किलों गांजा जब्त, पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के इस जिले का मामला

1 min read
Spread the love

 

महासमुंद । सिंघोडा थाना पुलिस ने सौ किलो गांजा के साथ बिहार-पटना के 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वाहन चेकिंग के दौरान सौ किलो गांजा ले जा रहे तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी ओडिशा से गांजा कार की सीट के नीचे बने चेंबर में छुपाकर ला रहे थे।

चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया और फिर वाहन की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान सीट के नीचे बने चेंबर में छुपाकर रखा गांजा बरामद किया। पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों को विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा पुलिस ओडिशा बार्डर पर स्थित एनएच 53 के ग्राम रेहटीखोल में ओडिशा से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सिल्वर कलर की स्वीफ्ट डिजायक वाहन क्रमांक-14 बीबी/ 9802 को पूछताछ के लिए रोका।

वाहन रुकते ही वाहन चालक और कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। कार की तलाश लेने पर कार के सीट के नीचे बने चेम्बर से पुलिस ने 50 बंडल सौ किलो गांजा बरामद कर पकड़े गए आरोपियों राजेश कुमार सिंह (32) पिता स्व. रामाशंकर सिंह जाति भूमिहार निवासी भेल्दी थाना भल्दी जिला सारण बिहार हाल मनेर जिला पटना बिहार और निशांत कुमार यादव (22) पिता उदयराय यादव, जाति यादव, निवासी शाहपुर थाना शाहपुर जिला पटना बिहार के विरुद्ध 20 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। जब्त किए गांजा की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

साथ ही डिजायर कार कीमत 3 लाख रुपए, एक नग रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन (स्क्रीन टच) कीमती करीबन 14 हजार रुपए, दो नग एटीएम कार्ड, एक नग पेन कार्ड, एक आधार कार्ड की फोटोकापी, नगदी रकम 1500 रुपए आदि पुलिस ने जब्त किए हैं।

यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सउनि अखिल साहू, आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी, सुशांत बेहरा, शोभा वर्मा, दिनेश जायसवाल, मनोहर साहू, जैकी प्रधान, चितरंजन प्रधान, सरोज बारीक, आलोक शर्मा की टीम के द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *