January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big Naxalite Attack Averted | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी, अटैक से पहले बड़े हमले का पर्दाफाश

1 min read
Spread the love

Naxalites continue in Chhattisgarh, big attack exposed before attack

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है। इस बीच सुकमा में सर्चिंग पर निकले जवानों ने पाइप बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया है। इधर एक और अन्य घटना में जवानों की टीम ने आईईडी बरामद किया है।

जवानों ने मौके पर आईईडी को नष्ट कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया है। जानकारी के अनुसार कोबरा की 206 बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। इस दौरान जंगल में आईईडी बरामद किया। एलमागुंडा मिनपा के बीच नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जिसे कोबरा की 206 बटालियन ने बरामद कर ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। बता दें कि अक्सर नक्सली जवानों को नुक़सान पहुँचाने के इरादे से इस तरह की हरकत करते हैं, आईईडी ब्लास्ट कर नष्ट करने की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की है।

जवानों ने बरामद किया पाइप बम

सर्चिंग पर निकले जवानों ने पाइप बम बरामद किया है। पोलमपल्ली के अतुलपारा के पास सीआरपीएफ के जवानों ने पाइप बम बरामद किया। फिलहाल CRPF की 74वीं बटालियन और DRG की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा हमला टल गया। एसपी सुनील शर्मा ने की इसकी पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *