नरवाना | सर्दी के मौसम में वीरवार को कोहरे के चलते गांव दनौदा के पास हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक ने एक स्कूल बस को पिछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूल बस पलट गई।
इस हादसे मे तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुुसार कोर्ट रोड स्थित एसडी महिला कालेज की बस दनौदा गांव में छात्राओं को लेने के लिए गई हुई थी लेकिन गांव दनौदा से जब वापिस आ रही थी तो गांव भिखेवाला के पास नरवाना की तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस सड़क पर पलट गई। इस बस में 11 छात्राएं सवार थी। जिसमें से तीन छात्राओं को गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को अस्पताल में पहुंचाया।