January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BIG BREAKING | जम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या

1 min read
Spread the love

Target killing again in Jammu and Kashmir, bank manager shot dead

डेस्क। जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां आतंकी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले थे. इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बताया जा रहा है कि विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक मे तैनात थे. आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उनकी मौत हो गई. वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे आतंकी –

घाटी में आतंकी लगातार हिंदू नागरिक और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं. हाल ही में बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम में महिला टीचर की हत्या के विरोध में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी हुए. कश्मीरी पंडितों की मांग थी कि सभी प्रवासी सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर तैनात किया जाए.

सुरक्षित स्थानों पर होगी कर्मचारियों की पोस्टिंग –

जम्मू प्रशासन ने आतंकियों वारदातों को देखते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश भी जारी किया था. आदेश के मुताबिक, कश्मीर संभाग में पीएम पैकेज के तहत तैनात अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर तैनात किया जाएगा.

घाटी में नहीं रुक रहीं हत्याएं –

31 मई- कुलगाम के गोपालपोरा में आतंकियों ने हिंदू टीचर की गोली मारकर हत्या की.

25 मई 2022- कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या.

24 मई 2022- आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 7 साल की बच्ची जख्मी हुई.

17 मई 2022-  बारामूला में आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे.

12 मई 2022- कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर फायरिंग की.

12 मई 2022- पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या.

9 मई 2022- शोपियां में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत. एक जवान समेत दो घायल हुए थे.

2 मार्च 2022-  आतंकियों ने कुलगाम के संदू में पंचायत के सदस्य की गोली मारकर हत्या की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *