February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big Breaking | BJP की केंद्रीय चुनाव समिति से शिवराज, नितिन और शाहनवाज ऑउट, नए पार्लियामेंट्री बोर्ड की घोषणा

Spread the love

Shivraj, Nitin and Shahnawaz out of BJP’s central election committee, new parliamentary board announced

दिल्ली। बीजेपी ने नए पार्लियामेंट्री बोर्ड की घोषणा की। साथ ही नई चुनाव समिति का भी ऐलान किया है। BJP की केंद्रीय चुनाव समिति से शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी और शाहनवाज हुसैन बाहर। गडकरी, चौहान को संसदीय बोर्ड में भी जगह नहीं मिली। बता दें कि संसदीय बोर्ड बीजेपी की सबसे ताकतवर संस्था है। पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को संसदीय बोर्ड में तो जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समिति का सदस्य बनाया गया है। उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *