BIG BREAKING | जवानों ने बरामद किया 79 नग आयरन स्पाइक्स, नक्सलियों की कोशिश विफल
1 min read
गीदम । विश्वस्त आसूचना के आधार पर द्वितीय कमान अधिकारी 231 बटालियन सीआरपीएफ के मार्गदर्शन में 231 बटालियन की दो कंपनियां कोंडासावली कैंप से गांव दोरापारा तथा कोंडासावली और नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गस्त पार्टी निकली थी। उक्त ड्यूटी पार्टी मृत्युंजय कुमार उप कमांडेंट के नेतृत्व में कंपनी कमांडर शिवपाल यादव सहायक कमांडेंट तथा विशाल कुमार सहायक कमांडेंट के साथ में गश्त अभियान चलाया गया था। जब ड्यूटी पार्टी कोंडासावली गांव से सीआरपीएफ कैंप कोंडासावली की तरफ एरिया को बारीकी से तलाशी लेते हुए लौट रही थी तब रास्ते में बटालियन के बम निरोधक दस्ता तथा डॉग के द्वारा कुल 79 नग आयरन लोहे स्पाइक्स जो कि 6 नग लकड़ी के टुकड़े में नक्सलियों द्वारा अलग-अलग जगह पर गड्ढा खोदकर सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया था। खुद जवानों द्वारा सफलतापूर्वक बरामद किया गया। यह अत्यधिक घोर नक्सल प्रभावित इलाका है, जिसमें 231 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा गत 3 वर्षों में नक्सलियों द्वारा लगाई गई लगभग 179 स्पाइक्स को ढूंढ निकालकर निष्क्रिय किया जा चुका है। इससे पहले भी माओवादियों द्वारा इस इलाके में बहुत बार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा चुका है, परंतु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी सतर्कता और चौक में रहकर करने से फिर एक बार माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे को नाकामयाब किया गया।