Big Breaking | फिर बंद किये जायेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय, करना होगा Work From Home, जारी हुआ निर्देश

मुंबई । महाराष्ट्र में नागपुर सहित कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से यह निर्णय लिया गया। इसी बीच खबर आ रही है कि बीएमसी ने सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को लेकर नया निर्देश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार BMC ने अपने दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह 50% उपस्थिति की अनिवार्यता को खत्म करे। इसके साथ-साथ अगले आदेश तक सभी शिक्षक ‘वर्क फॉर्म होम’ पैटर्न पर अपनी कक्षाएं लें और ई लर्निंग को बढ़ावा दें।
बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमा हॉल, रेस्टॉरेंट को लेकर आदेश जारी किया था कि स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर नागपुर में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। साथ ही दुकानों के खुलने और बंद करने के समय को लेकर प्रशासन ने निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार शहर में अब किराना, फल, सब्जियां, मांस-मटन की दुकानें दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी।