BIG BREAKING | लाल आतंक का कहर, ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट… इधर

बीजापुर । बीजापुर में माओवादियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। माओवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक के चलते खुले आम ग्रामीणों को मौत को घाट उतार दिया जाता है। इस बार फिर दो ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए माओवादियों ने उन्हें जान से मार दिया।
पुलिस ने बताया कि जांगला थाना क्षेत्र में माओवादियों ने 2 अलग-अगल जगह वारदात की है। ग्राम बरदेला के उपसरपंच धनीराम कोरसा और गोंगला गांव के निवासी व वार्ड पंच गोपाल कुडियम की धारदार हथियार से माओवादियों ने हत्या कर दी है। मामला जांगला थाना क्षेत्र का है। इस घटना की पुष्टि बिजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।