BIG BREAKING | नही रहें दबंग पत्रकार पूरन साहू, CORONA की वजह से मौत, मीडिया व शहर में शोक को लहर..!
1 min read
राजनांदगांव। राजनांदगांव मे कोरोना से एक पत्रकार की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दबंग पत्रकार पूरन साहू के साथ एक भरकापारा के रहने वाले सचिन सोनी की भी मौत हो गई है।
पत्रकार के मौत की खबर के बाद राजनांदगांव प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मिडिया और शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
वही, पत्रकार के शव को मेडिकल काँलेज अस्पताल मे रखा गया है। अब तक जिले मे कोरोना से 21 लोगो की मौत हो गई है।कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।