Big Breaking | राजधानी रायपुर में लगाया गया नाईट कर्फ्यू, अब सिर्फ इतने समय तक खुलेंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया नियमों को लेकर आदेश, पढ़ें
1 min readरायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहें है। मौत की दरों में भी इजाफा हो रहा है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में कलेक्टर एस. भारती दासन ने नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है। रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू का आदेश पारित किया गया है। इस दौरान शहर में किसी प्रकार की दुकानें नहीं खुली होंगी ना ही रेस्टोरेंट्स खुले होंगे। नियम उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही का भी प्रावधान है। लोग अति आवश्यक कारणों को छोड़कर घरों से बाहर नही निकल सकेंगे।
बता दे कि होली से पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में आपातकालीन बैठक बुलाई थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का निर्णय पूरी तरह मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों पर छोड़ा था। छत्तीसगढ़ के जिलों में धीरे-धीरे कलेक्टर नाइट कर्फ्यू लगा रहे हैं। अब राजधानी रायपुर सहित जिले में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है।