BIG BREAKING NEWS | केशकाल की जर्जर सड़क के खिलाफ अब होगा जनांदोलन, बस स्टैंड में सैकड़ों नगरवासियों इस बनाई रूपरेखा….
केशकाल शहर की बदहाल सड़क के विरोध के पनपा जनाक्रोश,
केशकाल व्यापारी संघ एवं नगरवासियों ने बस स्टैंड में रखी बैठक,
100 से अधिक व्यापारी, युवा व नगर के प्रबुद्धजन हुए शामिल,
जर्जर सड़क के विरोध में जनांदोलन के लिए बनाई गई रूपरेखा,
बुधवार को नगर बंद एवं शनिवार को एनएच 30 में चक्काजाम करने का लिया गया निर्णय,
सोमवार दोपहर 12 बजे केशकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे नगरवासी….
