January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

BIG BREAKING NEWS | इस्तियाक बना अजय ! इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती, प्यार फिर बलात्कार, फरसगांव पुलिस ने किया नया खुलासा…. पढ़ें पूरी खबर….

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ उत्तरप्रदेश के युवक द्वारा नाम बदल कर इंस्टाग्राम में दोस्ती करने एवं शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। फरसगांव पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर हुई पूछताछ में सम्पूर्ण घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया है। युवक ने अपना नाम अजय समरथ बताकर पीड़िता से अनाचार किया, जबकि उसका असली नाम इस्तियाक कुरैशी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार मर जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि बीते दिनों फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि कानपुर उत्तरप्रदेश निवासी युवक अजय समरथ के साथ उसकी इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई। धीरे धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। उक्त युवक ने अक्टूबर 2023 में शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ कई बार शारिरिक सम्बंध बनाया फिर शादी करने से मुकर गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर फरसगांव पुलिस ने भादवि की धारा 376, 417 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार आरोपी की पतासाजी के लिए एक विशेष टीम गठित कर कानपुर, उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया था। जहां आरोपी की कॉल डिटेल एवं लोकेशन के आधार पर उसे महाराजपुर (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी देते हुए फरसगांव थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने पर बताया कि उसने इंस्टाग्राम में अपना नाम अजय समरथ बताकर पीड़िता से दोस्ती किया था। जबकि आरोपी का असल नाम इस्तियाक कुरैशी, पिता शहीद शहजाद है। साथ ही उसने सम्पूर्ण अपराध करना स्वीकार भी किया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर फरसगांव लाया गया। ततपश्चात उसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेश साहू, स.उ.नि राजीव गोटा, आर. अजरंग बघेल एवं फरसुराम मरकाम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *