BIG BREAKING- रायपुर में मिला कोरोना पाॅजिटिव का नया केस, छत्तीसगढ़ में संख्या बढ़कर 7 पर पहुंची
रायपुर- राजधानी रायपुर में कोरोना पाॅजिटिव एक और नया केस मिला है. इसे मिलाकर छत्तीसगढ़ में अब तक कुल सात कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने नए केस मिलने की पुष्टि की है
कोरोना पाॅजिटिव पाया गया युवक राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके का है. वह हाल ही में यूके से लौटा है. मरीज की उम्र 21 साल है. कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद से उसका सैम्पल लिया गया था. जांच में कोरोना पाॅजिटिव निकला. फिलहाल युवक को एम्स में आइसोलेशन में डाल दिया गया है. राजधानी लौटने के बाद से उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी
जानिए छत्तीसगढ़ में अब तक कितने कोरोना पाॅजीटिव मरीज-
पहला केस, 19 मार्च- रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी. उसे एम्स अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है.
दूसरा केस, 25 मार्च- राजनांदगांव के भरकापारा निवासी युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था. जिसकी कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला. उम्र 30 साल के अंदर है. इसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है.
तीसरा केस, 25 मार्च- तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर से सामने आया, वो भी युवती है और उम्र 30 साल के अंदर है. सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है. लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर आई थी. इसके खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है.
चौथा केस, 25 मार्च- बिलासपुर के रामालाइफ में एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है. महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी. विदेश से लौटने की जानकारी इसने छुपाई थी.
पांचवां केस, 25 मार्च – दुर्ग-भिलाई जोन सेक्टर 2 के खुर्सीपारा का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा है. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. यहां सख्त हिदायत के साथ आस-पास के 100 परिवारों को होम आइसोलेट किया गया है.
छठवां केस, 25 मार्च – रायपुर के बड़े रामनगर में मिला है. जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है. इसका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है. यानी समाज में फैले कोरोना संक्रमण के जरिए यह पॉजिटिव आया है. सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्स में होम आइसोलेशन पर है.
सातंवा केस, 28 मार्च- रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाला यूके से लौटा युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. वह हाल ही में रायपुर आया था, उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी. एम्स मेंं उसका इलाज चल रहा है.