November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Big Breaking | 2021-22 का नया एकेडमिक कलैंडर जारी, UCG ने दिया विवि व कॉलेज में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू करने के निर्देश

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी व कॉलेज एग्जाम के लिए गाइडलाइंस और 2021-22 का नया एकेडमिक कलैंडर जारी किया है।

दिशा निर्देशों के अनुसार, विश्वविद्यालयों को 31 अगस्त 2021 तक फाइनल ईयर या सेमेस्टर एग्जाम खत्म करने होंगे। इसके अलावा, नए एकेडमिट सेशन 2021-22 में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की क्लासेस 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगी। यूजीसी ने कहा है कि अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रोसेस सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों द्वारा कक्षा 12 परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू होगी। राज्य बोर्डों द्वारा इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021, 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इसलिए, प्रवेश प्रक्रिया टेंटेटिवली 31 अगस्त से शुरू हो सकती है और 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी।

यूजीसी ने सर्कुलर में कहा कि विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर, 2021 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी और 1 अक्टूबर 2021 से नया सत्र शुरू करना होगा। खाली सीटों को भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। साथ ही, न्यू एडमिशन के लिए 31 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट्स जमा करने हैं। हालांकि, कक्षा 12वीं परिणाम की घोषणा में देरी होती है तो हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स 18 अक्टूबर से नए शैक्षणिक सत्र की योजना बना सकता है। यूजीसी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उन छात्रों को फीस डिस्कशन चार्ज में छूट की सुविधा मिलेगी,जो 31 अक्टूबर तक एडमिशन वापस लेंगे। इसके बाद, 31 दिसंबर तक प्रवेश वापस या रद्द करने वाले छात्रों के 1000 रुपये काटे जाएंगे। यूजीसी की जारी एग्जाम गाइडलाइंस के मुताबिक, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फाइनल ईयर या सेमेस्टर एग्जाम 31 अगस्त तक आयोजित कराने होंगे। कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर परीक्षाएं, ऑफलाइन या ऑनलाइन या ब्लेंडेड मोड में आयोजित करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *